[ad_1]

शेयर बाजार में अगर सही स्टॉक देखकर निवेश किया है तो वे शेयर मुश्किल दौर में भी निवशकों को अच्छा रिटर्न दिए हैं। अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज उन्हीं शेयरों में से एक है। कंपनी के शेयरों में की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान काफी तेज उछाल देखने को मिला है। साल 2022 में जिन कुछ स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है अंबर प्रोटीन उनमें से एक है। एफएमसीजी सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैप 183.31 करोड़ रुपये का है। कंपनी का हेडक्वार्टर अहमदाबाद में है। 

यह भी पढ़ेंः निवेश के लिए शानदार मौका, अगले हफ्ते खुल रहा है इस 100 साल पुराने बैंक का IPO

बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 318.80 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। जोकि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 4.99 प्रतिशत अधिक था। पिछले 5 साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 7.35 रुपये के लेवल से बढ़कर 318.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी सिर्फ 5 साल में ही अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4237.41 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक पर 1 लाख रुपये का दांव खेला होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 43.37 लाख रुपये के लेवल पर पहुंच गया होगा। 

6 सितंबर 2021 को कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 11.91 रुपये थी। जोकि एक साल बाद अब बढ़कर 318.80 रुपये हो गई है। इस एक साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर 26.76 लाख रुपये का रिटर्न पोजिशनल निवेशकों को मिला है। वहीं, 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों में 1332.81 रुपये की उछाल देखने को मिली है। बीते 6 महीने में भी इस स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है। एक लाख के निवेश पर इंवेस्टर्स को 10.75 लाख रुपये का रिटर्न मिला है। सिर्फ बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर के भाव में 975.21 प्रतिशत की उछाल आई है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों ने 21.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *