SS Rajamouli Reacts over Ranbir Kapoor Alia Bhatt Brahmastra said Ayan Mukerji made sure love will win over everything – Entertainment News India – रणबीर- आलिया की ब्रह्मास्त्र पर एसएस राजामौली ने किया रिएक्ट, कहा

[ad_1]

दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की तारीफ की है। एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफ की है। राजामौली ने कहा कि अयान ने फिल्म के जरिए एक ऐसी दुनिया बनाई है, जिसे बनाना बिलकुल भी आसान नहीं था और जिसे हमने आज से पहले कभी नहीं देखा है। फिल्म में अयान ने दिखाया है कि सारे अस्त्रों से ऊपर और ताकतवर प्यार होता है। यह कोई परियों की कहानी नहीं है, बल्कि कहानी बताने का एक कॉमर्शियल तरीका है।

प्यार सारे अस्त्रों से ऊपर

एसएस राजामौली ने कहा, ‘फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाया गया है कि प्यार सारे अस्त्रों से ऊपर है। ब्रह्मास्त्र के बारे में मुझे यह चीज सबसे ज्यादा पसंद आई। फिल्म के जरिए अयान ने दिखाया है कि वानर अस्त्र, जल अस्त्र, अग्नि अस्त्र और ब्रह्मास्त्र, इन सबमें सबसे ज्यादा ताकतवर प्यार ही होता है।अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा, जो हमने पहले कभी देखी नहीं है। अस्त्रों की वह शानदार दुनिया जो हमने अपने इतिहास अपने पुराणों से सीखी है। मैंने अयान की फिल्म में एक विजन देखा है और मैं इसे सपोर्ट करना चाहता हूं।’

डांस का भूत हुआ रिलीज

हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का गाना ‘डांस का भूत’  रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। इस गाने को अरिजित सिंह ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा है। गाने का वीडियो आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस गाने में रणबीर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उफ्फ्फ बस उसे डांस करते हुए देखो।’

9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पक्चिर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की अहम भूमिका है। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top