DreamFolks Services IPO grey market premium share allotment listing Date and other details – Business News India

[ad_1]

महीनों बाद शेयर बाजार में आए आईपीओ (IPO) को लेकर ग्राहकों को में काफी उत्साह देखने को मिला था। ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks Services IPO) के 562.10 करोड़ रुपये के आईपीओ को 56.68 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल हिस्से को 43.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ग्रे मार्केट के एक्सपर्ट (GMP Price) इस आईपीओ को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 103 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें, कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट 1 सितंबर और लिस्टिंग की संभावना 6 सितंबर को हो सकती है। 

इश्यू प्राइस से 30% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकती है कंपनी 

मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ इश्यू प्राइस से 30 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 103 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। उम्मीद है कि यह आगले 4 दिन भी 100 रुपये या उससे अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड करता रहेगा। जोकि एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा करता है। 

यह भी पढ़ेंः बोनस देने वाली IT कंपनी ने 1 लाख का बनाया 9.58 करोड़ रुपये, क्या आपके पास है ये शेयर?

एंकर इनवेस्टर्स से कपंनी ने जुटाए थे 253 करोड़ रुपये

ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 43.66 गुना बोलियां मिली थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटा में 37.66 गुना बिड्स मिली थी। ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। 

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

31 सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की नेट वर्थ 64.7 करोड़ रुपये था। कंपनी को रेवन्यू सितंबर 2021 की तिमाही के दौरान 85.1 करोड़ रुपये का रहा था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 105.6 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ था। जोकि वित्त वर्ष 2020 की तुलना में कम है। तब कंपनी का रेवन्यू 367.04 करोड़ रुपये का हुआ था। 

स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *