best Agrolife gives 8000 pecent return in 6 years quant mutual buys stake

[ad_1]

बीते कुछ साल के दौरान जिन कुछ कंपनियों के शेयरों निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है उसमें से एक Best Agrolife भी है। पिछले 6 साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 8000 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। लेकिन कंपनी इस बार एक निवेश को लेकर चर्चा में है। क्वांट म्युचुअल फंड ने इस कंपनी के 1.78 लाख शेयर खरीद लिए हैं। इसके लिए कंपनी ने 21.76 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बता दें, इस खरीदारी के वक्त एक शेयर की कीमत 1222.60 रुपये आंकी गई है। 

क्वांट के शेयर खरीदने की बात जैसी ही बाहर आई, उसके बाद से ही कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे। बुधवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 1307.50 रुपये के लेवल पर जा पहुंचे। हालांकि कुछ ही देर बाद यह शेयर मुनाफावसूली का शिकार हो गया। जिसके कंपनी के शेयर का भाव 1280 रुपये के लेवल पर आ गया। 

यह भी पढ़ेंः आज हो सकता इस IPO के शेयरों का अलॉटमेंट, GMP देख झूम उठे निवेशक

इस दिग्गज निवेशक ने भी लगाया है पैसा

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचौलिया ने भी 940.88 रुपये के हिसाब से 3.18 लाख शेयर खरीदे हैं। 30 अगस्त 2022 को हुई इस डील के अनुसार आशीष कचोलिया ने 3.18 लाख शेयर के लिए 29.92 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस इंवेस्टमेंट के बाद से आशीष कचौलिया को इस स्टॉक से 36 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। 

इस साल अबतक कितना मिला है रिटर्न? 

बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर की कीमत 29 अप्रैल 2016 को 15.75 रुपये थी। जोकि अब बढ़कर 1307 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 6 साल में कंपनी ने पोजिशनल निवेशकों को 8000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बीते एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर कीमतों में 70 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयर 25 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। 

स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top